छत्तीसगढ़ बासीन की बालिकाओं ने राज्य स्तरीय योग में जीता सिल्वर मेडल

शेयर करे :

बासीन। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा योग प्रतियागिता का आयोजन 27 सितंबर से 01 अक्टूबर को दुर्ग (भिलाई) में किया गया । जिसमें गुरुर ब्लॉक का शासकीय पूर्व मा. एवं उच्चतर मा. विद्यालय बासीन की बालिकाओं ने विकास खण्ड- गुरुर, जिला- बालोद एवं दुर्ग जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ योग का प्रदर्शन कर पूरे छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। और राष्ट्रीय शालेय खेल योग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। जिसका आयोजन आगामी दिनों में दिल्ली और कोलकाता में होंगे। जिसमें बासीन की बालिकाएं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतिभागियों में कुमारी खुशी साहू, कु. अंजली यादव, कु. रीधिमा साहू, कु. दीपाजंली साहू एवं कु. भीनेश्वरी निषाद सभी चयनित एवं विजेता बालिकाओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के. पी. मुकुल साव, जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा , जिल खेल समन्वय सपन जैना , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरूर ललित चंद्राकर, विकास खण्ड खेल अधिकारी गुरूर ज्ञान सिंग जुरेसिया, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक गुरूर एन. के. साहू, संकुल प्राचार्य गोस्वामी सर , प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शला बासीन आर. एल. नेताम संकुल समन्वय डी. के. गंगबेर , प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रोहनी साहू सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन के एवं शाला प्रबंधन समिती प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने सभी चयनित बालिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उक्त बालिकाओं का मार्गदर्शन राज्य एवं राष्ट्रीय योग निर्णायक बालाराम निषाद शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बासीन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *